दो मासूमों के मर्डर से दहला उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूमों की हत्या के बाद पुलिस ने एनकाउंटर कर आरोपी साजिद को मार गिराया है। उधर मासूमों की हत्या से उबले लोगों ने आरोपी साजिश की दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की।
पुलिस एनकाउंटर में आरोपी भी ढेर
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूमों की हत्या के बाद पुलिस ने एनकाउंटर कर आरोपी साजिद को मार गिराया है। उधर मासूमों की हत्या से उबले लोगों ने आरोपी साजिश की दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की। हालांकि पुलिस एनकाउंटर में आरोपी की मौत की खबर के बाद सबकुछ सामान्य है।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार शाम को दो मासूमों की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस वारदात को मंडी चौकी से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। यूपी पुलिस का कहना है कि नाई की दुकान चालने वाले साजिद नाम का शख्स करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद कर सामने रहने वाले विनोद के घर पहुंच गया। दोनों ही एक दूसरे को जानते थे, दोनों के बीच कोई पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस ने बताया कि, साजिद ने विनोद के घर जाकर उसकी पत्नी से चाय बनाने को कहा। जिसके बाद साजिद विनोद के तीन बच्चों, आयुष, आहान और पीयूष को छत पर ले गया जहा उसने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
बच्चों के पिता विनोद कुमार ने बताया कि साजिद ने मेरे घर आकर मेरी पत्नी से कहा कि भाभी 5 हजार रुपए दे दो, मेरी पत्नी की डिलीवरी होनी है। मैने अपनी पत्नी से फोन पर पैसे देने की बात की,. इतने में साजिद ने मेरे बड़े बेटे से पानी मांगा और छोटे बेटे से पार्लर दिखाने को कहा और इसी दौरान उनको मार दिया। फिर उसने मेरी पत्नी से कहा कि आज मैने अपना काम पूरा कर लिया। मेरी पत्नी के चिल्लाने पर आसपास के लोग इक_ा हो गए, इतने में साजिद बाहर बाइक लेकर खड़े अपने भाई जावेद के साथ भाग गया।
एनकाउंटर में ढेर आरोपी-
पुलिस के अनुसार, साजिद के हमले में विनोद के 13 साल के बेटे आयुष और 7 साल के बेटे आहान की मौत हो गई। वहीं 6 साल के पीयुष को हल्की चोट आई है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी साजिद भागने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर भी हमला किया, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में साजिद को मार गिराया। बदायूं में कल हुए एनकाउंटर में एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है। चुनाव के मद्देनजर पहले से ही वहां पुलिस फोर्स मौजूद थी। कुछ लोगों ने इस घटना का विरोध किया लेकिन उन्हें समझाकर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर एडीजी बरेली, आईजी राकेश सिंह मौके पर मौजूद हैं।
बच्चों की मां से मांगे थे 5 हजार-
विनोद कुमार के मुताबिक की, साजिद ने घर के भीतर घुसकर 5000 रुपए मांगे, उसने कहा था कि उसकी प्रेग्नेंट पत्नी अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद बच्चों की मां संगीता ने तुरंत अपने पति विनोद को फ़ोन लगाया, जिसके बाद पति ने साजिद को 5 हजार रुपए देने की बात कही। संगीता ने साजिद से चाय के लिए पूछा, जिसपर साजिद ने उसे बताया कि अस्पताल पहुंचने में अभी दो घंटे हैं, संगीता जैसे ही चाय बनाने गई इसी बीच साजिद ने बड़े बेटे आयुष से उसे मम्मी का पार्लर दिखाने को कहा। जैसे ही आयुष उसे पार्लर दिखाने के लिए दूसरे फ्लोर पर लेकर गया वैसे ही साजिद ने लाइट बंद कर चाकू से आयुष की हत्या कर दी। इसी बीच छोटा बेटा आहान जैसे ही पानी लेकर पहुंचा साजिद ने उसपर भी हमला कर दिया। साजिद ने पीयूष पर भी हमला करने की कोशिश की, उसके अंगूठे में चाकू लगा और सर पर थप्पड़ मारा गया, लेकिन वो वहां से भागने में कामयाब हो गया। इस बीच साजिद अपने दोस्त जावेद के साथ बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकला।
मासूम की हत्या से गुस्साए लोग-
मासूमों की हत्या से गुस्साए लोगों ने साजिद की दुकान का समान बाहर निकल कर जला दिया। पुलिस इस घटना में सिर्फ साजिद की हिस्सेदारी बता रही है। लेकिन परिवार का कहना है कि साजिद के साथ उसका भाई जावेद भी आया था। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि अब तक ये नहीं पता चल सका है कि आखिर दो मासूमों की जान लेने के पीछे का मकसद क्या था।