उत्तराखंड: 1500 गहरी खाई में गिरी यात्री बस, तीन मौतें, कई घायल

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी।

Dec 25, 2024 - 16:55
 12
उत्तराखंड: 1500 गहरी खाई में गिरी यात्री बस, तीन मौतें, कई घायल
Uttarakhand: Passenger bus falls into 1500 feet deep gorge, three dead, many injured

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कुछ गंभीर घायल हैं।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हैं। सुशील तिवारी को अलर्ट पर रखा गया है और 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी की ओर भेजी गई हैं। बड़े स्तर पर बचाव दल चल रहा है। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में परेशानी हो रही है।