भारत की वैशाली से उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर याकुबोएव ने नहीं मिलाया हाथ
उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर याकुबोएव ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के बाद भारत की महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

विवाद बढ़ा तो मांगी माफ़ी, वायरल हो रहा वीडियो
उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर याकुबोएव ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के बाद भारत की महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। याकुबोएव ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए हाथ मिलाने से मना किया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य वैशाली का अपमान करना नहीं था, बल्कि यह कदम धार्मिक कारणों से उठाया था।
Video for reference. pic.twitter.com/vv4wATXB6O — Jesse February (@Jesse_Feb) January 26, 2025
वीडियो में दिख रहा कि वैशाली याकुबोएव के सामने अपना हाथ बढ़ाती हैं, लेकिन उज्बेक ग्रैंडमास्टर बिना हाथ मिलाए बैठ जाते हैं, जिससे वैशाली असहज दिखाई देती हैं। हालांकि, वैशाली ने 2019 में ग्रैंडमास्टर बने याकुबोएव को हराया और चैलेंजर वर्ग में आठवें दौर के बाद याकुबोएव के तीन अंक हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद याकुबोएव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह वैशाली और उनके छोटे भाई आर प्रज्ञानंद का सम्मान करते हैं, लेकिन धार्मिक कारणों से वह अन्य महिलाओं से हाथ नहीं मिलाते। याकुबोएव ने अपने पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया कि शतरंज हराम नहीं है और वह किसी को विपरीत लिंग से हाथ मिलाने या महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए नहीं कह रहे हैं। घटना के बाद, वैशाली ने याकुबोएव को हराने के बाद अपना हाथ नहीं बढ़ाया। आठ दौर के बाद वैशाली के चार अंक हैं, जबकि याकुबोएव के तीन अंक हैं, और प्रतियोगिता में पांच और दौर खेले जाने बाकी हैं।