रोज़ डे के साथ शुरू हो रहा वेलेंटाइन वीक

7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले वेलेंटाइन वीक के लिए कपल्स की तैयारियां काफी जोर शोर से चल रही हैं। इसमें कई बड़े ब्रांड्स भी खास ऑफर्स के जरिए आपके प्यार की तलाश और इजहार-ए-मोहब्बत को आसान बना रहे हैं। 7 फरवरी को रोज़ डे सेलिब्रेट किया जाता है। यानी आप अपने प्यार को फूल देकर भी अपने दिल की बात बता सकते हैं। 

Feb 6, 2025 - 17:03
 11
रोज़ डे के साथ शुरू हो रहा वेलेंटाइन वीक
Valentine's week is starting with Rose Day

 

प्यार के महीने की शुरूआत होने जा रही है। हर एक दिन होगा खास। जिसमें आप अपने प्यार को पाने के सारे प्रयास कर सकते हैं। कहते हैं कि फरवरी माह प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। यदि आपके पास आपका प्यार नहीं है, तो फिर देर किस बात की है। इस प्यार भरे सप्ताह में आप भी कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार। 

7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले वेलेंटाइन वीक के लिए कपल्स की तैयारियां काफी जोर शोर से चल रही हैं। इसमें कई बड़े ब्रांड्स भी खास ऑफर्स के जरिए आपके प्यार की तलाश और इजहार-ए-मोहब्बत को आसान बना रहे हैं। 7 फरवरी को रोज़ डे सेलिब्रेट किया जाता है। यानी आप अपने प्यार को फूल देकर भी अपने दिल की बात बता सकते हैं। 

गुलाब के रंगों में छिपे हैं अहसास  

गुलाब के फूल के विभिन्न रंग बताते हैं कि आपको किसे कब किस रंग का गुलाब देना चाहिए। बात की जाए यदि गुलाबी और सफेद रंग के गुलाब के फूल की तो यह रंग आपको दोस्ती के रिश्ते को बनाने के लिए उचित है। लेकिन लाल रंग का गुलाब ही है जो आपके पार्टनर के लिए आपके प्यार को बयां कर सकता है। रोज़ डे पर लाल रंग के गुलाबों की अच्छी खासी डिमांड होती है।

 कहते हैं कि लाल रंग का गुलाब प्यार का इजहार करने का सबसे बेहतर तरीका है। तभी को इस पूरे वेलेंटाइन वीक में गुलाब के फूलों की बिक्री बढ़ जाती है। इसका बिजनेस करोड़ों रूपए का होता है। इस दिनों इनकी कीमत भी आम दिनों से अधिक होती है। 

रोज़ डे पर प्यार को करेंगे प्रपोज 


वेलेंटाइन वीक को लेकर सिर्फ युवाओं के बीच ही क्रेज नहीं होता। रोज़ डे बेशक आपके प्यार का इजहार करने का दिन है, लेकिन इसमें जरूरी नहीं है कि सिर्फ कपल्स ही इसे सेलिब्रेट करें। 

आधुनिकता के इस दौर में लोग इस वीक को अपने खास के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। समवन स्पेशल आपकी दोस्त, आपकी मां, आपके बच्चे भी हो सकते हैं। यही वजह है कि इस पूरे वीक को लोग अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।