आनंद नगर में खड़े वाहन से लूटे कीमती दस्तावेज, मांगने पर लुटेरों ने दी धमकियां
जबलपुर के अधारताल थाने क्षेत्र स्थित आनंद नगर बस स्टॉप के पास एक दुकान के सामने खड़े दोपहिया वाहन से लुटेरों ने बहुमूल्य दस्तावेज लूट लिए। काजगाज लूटने के बाद लुटेरों ने पीड़ित से गाली-गलौच करते हुए धमकियां भी दी।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
जबलपुर के अधारताल थाने क्षेत्र स्थित आनंद नगर बस स्टॉप के पास एक दुकान के सामने खड़े दोपहिया वाहन से लुटेरों ने बहुमूल्य दस्तावेज लूट लिए। काजगाज लूटने के बाद लुटेरों ने पीड़ित से गाली-गलौच करते हुए धमकियां भी दी। घटना की लिखित शिकायत अधारताल थाना पुलिस को सौंपकर पीड़ित ने जांच-पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की मांग की है।
अधारताल पुलिस के अनुसार, कुदवारी अमखेरा निवासी पीड़ित सैयद उबैदउल्ला ने लिखित शिकायत सौंपी है कि विगत 18 नवम्बर की शाम 7.15 बजे को आनंद नगर बस स्टॉप के पास स्थित एक दुकान पहुंचा। दुकान के सामने अपना दोपहिया वाहन खड़ा कर दिया, जिसमें एक थैला टंगा था। थैले में जमीन से संबंधित कीमती काजगात थे। दुकान के अंदर मक्का नगर गली नम्बर-4 निवासी मोहम्मद कलीम सिद्दीकी और जाकिर नामक दो व्यक्ति पहले से ही बैठे थे। दोनों दुकान के सामने खड़े वाहन से थैला लूट लिया और काजगात खंगालने लगे। इसके बाद वे गाली-गलौच और धमकियां देते हुए काजगात समेत पूरा थैला ले उड़े।
पीड़ित सैयद उबैदउल्ला ने शिकायत में बताया कि घटना के बाद उक्त दस्तावेजों की फाइल मांगने पर मोहम्मद कलीम सिद्दीकी और जाकिर ने फाइल वापस नहीं की, बल्कि गाली-गलौच करते हुए धमकियां दीं और वहां से निकल गए। पीड़ित ने वाहन से दस्तावेज लूटने वाले मोहम्मद कलीम सिद्दीकी के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।