IPL 2025 मेगा ऑक्शन में विग्नेश पुथुर की बड़ी छलांग
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ, जहां 24 वर्षीय अनकैप्ड खिलाड़ी विग्नेश पुथुर ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था।

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ, जहां 24 वर्षीय अनकैप्ड खिलाड़ी विग्नेश पुथुर ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था। हालांकि, पहले राउंड में किसी भी टीम ने उनमें रुचि नहीं दिखाई, जिससे उन्हें लगा कि इस बार चयन मुश्किल होगा। लेकिन accelerated round में मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
संघर्ष से सफलता तक
विग्नेश का सफर किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं है। उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटोरिक्शा चालक हैं, जबकि माँ बिंदु पीके गृहिणी हैं। 11 साल की उम्र में क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विग्नेश को एक स्थानीय क्लब क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ ने कलाई की स्पिन गेंदबाजी अपनाने की सलाह दी। शुरुआत में उन्हें "चाइनामैन" गेंदबाजी का मतलब भी नहीं पता था, लेकिन उन्होंने अपनी कला को निखारा।
हालांकि, वे केरल के लिए सीनियर स्तर पर डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल पाए और केवल अंडर-14, अंडर-19 और अंडर-23 लेवल तक ही खेले। 2024 में उन्होंने केरल क्रिकेट लीग (KCL) में अल्लेप्पी रिपल्स का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन तीन मैचों में सिर्फ दो विकेट लेकर खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। इसके बावजूद उनकी चाइनामैन गेंदबाजी, ऑलराउंड क्षमताएं, गुगली और लेग-स्पिन MI स्काउट्स का ध्यान खींचने में सफल रहीं।
मुंबई इंडियंस में चयन और ड्रीम डेब्यू
MI ने उन्हें ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया, जहां उन्होंने टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को नेट्स में गेंदबाजी की। पहले ट्रायल में उन्हें सिर्फ एक ओवर मिला, लेकिन उनकी प्रतिभा ने कोचिंग स्टाफ को प्रभावित किया। हेड कोच महेला जयवर्धने ने उन्हें जरूरी सुधारों के सुझाव दिए, जिससे उनकी तकनीक और आत्मविश्वास में सुधार हुआ।
अपने डेब्यू मैच में, विग्नेश ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन ओवर में मात्र 16 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (26 गेंदों में 53 रन) को लॉन्ग-ऑफ पर कैच कराया। अगले ओवर में उन्होंने गुगली से शिवम दुबे को चकमा दिया, जबकि ग्यारहवें ओवर में हुड्डा स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
भविष्य के लिए उम्मीदें
यह विग्नेश का पहला प्रोफेशनल टी-20 मैच था, क्योंकि वे अभी तक केरल के लिए सीनियर डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। लेकिन उन्होंने दबाव में बेहतरीन गेंदबाजी कर यह साबित कर दिया कि वे इस मौके के पूरी तरह हकदार हैं। उनका प्रदर्शन उन्हें आगे के मुकाबलों में भी अहम खिलाड़ी बना सकता है।