आध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे विक्रांत मैसी
'पठान', 'वॉर' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, निर्माता महावीर जैन संग अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट 'व्हाइट' बना रहे हैं।

फिल्म 'पठान', 'वॉर' और 'फाइटर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पहचान बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अब निर्माता महावीर जैन के साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की नई फिल्म 'व्हाइट' पर काम करने जा रहे हैं। इस रोमांचक ग्लोबल थ्रिलर फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
कोलंबिया में चल रही हैं तैयारियां-
फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने की योजना है और फिलहाल इसकी तैयारियां कोलंबिया में चल रही हैं। 'व्हाइट' एक अंतरराष्ट्रीय टीम को साथ लाकर उस प्रेरणादायक घटना को दिखाने जा रही है, जिसमें कोलंबिया के 52 साल पुराने खूनी गृहयुद्ध का अंत हुआ। यह एक ऐसा इतिहास है, जिससे दुनिया अब तक ज्यादा परिचित नहीं है।
विक्रांत मैसी का नया अवतार-
'12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विक्रांत मैसी इस फिल्म में एक गहराई से भरे आध्यात्मिक किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में उनके लंबे बाल और बदले हुए लुक को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि वे किसी खास किरदार की तैयारी में हैं, जो अब सच साबित हुआ।
भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान का इतिहास-
'व्हाइट' का निर्देशन प्रसिद्ध ऐड फिल्ममेकर मोंटू बासी कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण पीसक्राफ्ट पिक्चर्स, सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन मिलकर कर रहे हैं। यह फिल्म इस बात पर रोशनी डालेगी कि कैसे भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान ने इतिहास के सबसे लंबे संघर्षों में से एक को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
'व्हाइट' न केवल एक फिल्म है, बल्कि यह भारत की तरफ से शांति और मानवता के संदेश को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की एक ऐतिहासिक पहल है।