विनय सक्सेना भी हो गए भाजपा के सदस्य!
कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना के मोबाइल पर आए बीजेपी मेम्बरशिप के वैरिफिकेशन कोड की मानें तो अब विनय सक्सेना भी भाजपा के अधिकृत सदस्य बन गए हैं।
कांग्रेस के पूर्व विधायक के पास भी पहुंचा मैसेज, सदस्यता अभियान पर उठाए सवाल
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना के मोबाइल पर आए बीजेपी मेम्बरशिप के वैरिफिकेशन कोड की मानें तो अब विनय सक्सेना भी भाजपा के अधिकृत सदस्य बन गए हैं। वैरिफिकेशन कोड डालते ही पूर्व विधायक का सदस्यता आईकार्ड जनरेट हो जाएगा।
मैसेज से नाराज जबलपुर की मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि वास्तव में भाजपा का सदस्यता अभियान ठेके पर चला गया है। इसलिए तो इस तरह से मैसेज आ रहे हैं। विनय ने मोबाइल का वो मैसेज भी दिखाया, जिसमें वैरिफिकेशन कोड आया है। पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान वोटर लिस्ट और राशन कार्ड लिस्ट देखकर चलाया जा रहा है। इस बात में भी कोई दो राय नहीं की ठेका कंपनी भाजपा का सदस्यता अभियान चला रही है। उन्होंने दावा किया है कि यदि इसकी जांच की जाए तो बड़े खुलासे होंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने भी लिया आड़े हाथों-
जबलपुर पहुंचे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मीडिया से सामने सदस्यता अभियान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभियान की आड़ में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को बहकाकर शिक्षकों सरकारी कर्मियों तक को नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर सदस्य बनाने का टारगेट दिया जा रहा है। बीजेपी ने तो लोगों को सड़कों पर धमकाकर और मारपीट कर सदस्य बनाने का नया तरीका अपनाया गया।
धोखे के सदस्य बनाने का खेल-
जबलपुर में भाजपा का सदस्यता अभियान काफी समय से चर्चाओं में है। कभी लोगों को योजनाओं का फॉर्म भरे जाने का लालच देकर सदस्य बनाया गया, तो कभी परिचितों का मोबाइल अपने हाथों से ऑपरेट कर बीजेपी का सदस्य बना दिया गया। सदस्यता अभियान को लेकर कई बार कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने हो चुके हैं।
यह भी पढ़े-:
https://www.thetrikal.com/Strange-MP-It-is-difficult-to-get-fertilizers-it-is-easy-to-get-drugs