बच्चों की फोटो खींचने को लेकर महिला पत्रकार से भिड़े विराट कोहली
विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। गाबा टेस्ट के बाद, टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची, और वहीं विराट कोहली एक विवाद में फंस गए।

विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। गाबा टेस्ट के बाद, टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची, और वहीं विराट कोहली एक विवाद में फंस गए। मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली की एक महिला पत्रकार से तीखी बहस हो गई। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने विराट कोहली के बच्चों की तस्वीरें खींच ली, जिससे वे गुस्से में आ गए और महिला रिपोर्टर के साथ काफी देर तक बहस करते रहे।
मेरी इजाजत के बिना मेरे बच्चों की फोटो नहीं खींच सकते- विराट
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो महिला पत्रकार से बातचीत करते नजर आ रहे है। विराट बातचीत करते हुए काफी गुस्से में दिखाई दे रहे है। इसके बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को कहा कि आप लोग मेरी इजाजत के बिना मेरे बच्चों की फोटो नहीं खींच सकते हैं। चैनल 7 ने यह दावा किया कि उनके बच्चों की कोई तस्वीर नहीं ली गई और न ही उनका वीडियो बनाया गया। विराट कोहली ने सभी से कहा कि उन्हें अपनी प्राइवेसी जरूरत है और उनकी अनुमति के बिना कोई भी उनका वीडियो नहीं बना सकता।
विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट से बहस का मुद्दा पूरे ऑस्ट्रेलिया में छा गया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली का आलोचना कर रही है। वैसे विराट और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के संबंध हमेशा से ही अच्छे नहीं रहे हैं। अपने पहले दौरे पर भी वो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से उलझ गए थे। लेकिन इस बार मुद्दा कुछ अलग है।
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ टेस्ट जीत लिया था, जबकि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ रहा। अब मेलबर्न में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सीरीज में बढ़त बनाता है।