Higher Education Visa Policy: विदेशी स्टूडेंट्स के लिए भारत में दो नई वीजा कैटेगरी
भारत को उच्च शिक्षा हब के रूप में निर्मित करने के उद्देश्ये से विदेशी विद्यार्थियों के लिए वीजा की दो नई कैटेगरी उपलब्ध कराई जा रही है।

भारत को उच्च शिक्षा हब के रूप में निर्मित करने के उद्देश्ये से विदेशी विद्यार्थियों के लिए वीजा की दो नई कैटेगरी उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे विदेशी विद्यार्थियों का भारत में शिक्षा हासिल करना आसान हो सके। गृह मंत्रालय की ओर से शुरू किए ई-स्टूडेंट वीजा और ई-स्टूडेंट-एक्स-वीजा के लिए विदेशी विद्यार्थियों को सरकार के स्टडी इन इंडिया(एसआइआइ) पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ई- स्टूडेंट वीजा विद्यार्थियों के लिए और ई-स्टूडेंट-एक्स वीजा उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए होगा।
- भारत में शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी एसआइआइ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसमें उन्हें अपना नाम, देश का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ई-मेल एड्रेस जैसी बेसिक जानकारी दर्ज कराना होगा।
- एसआइआइ पोर्टल पर लिस्टेड पार्टनर संस्थानों में से किसी एक से प्रवेश प्रस्ताव मिलने के बाद विद्यार्थी वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। ई-छात्र वीजा केवल उन विदेशी नागरिकों को प्रदान किया जाएगा, जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत आना चाहते हैं।
- विदेशी विद्यार्थियों के आवेदन की प्रामणिकता उनकी एसआइआइ आइडी से वेरिफाई की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए एसआइआइ वेबसाइट के जरिए भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में आवेदन करना अनिवार्य है।
- ई-स्टूडेंट वीजा उन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है, जो भारत के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में नियमित रूप से, फुल टाइम ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी और अन्य औपचारिक पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना चाहते हैं।
- ई-स्टूडेंट वीजा कोर्स की अवधि के आधार पर पांच साल तक के लिए जारी किए जाएंगे। भारत में रहते हुए वीजा की मियाद बढ़ाई जा सकेगी। ई-स्टूडेंट वीजा होल्डर्स किसी भी इमिग्रेशन चैकपॉइंट से भारत में प्रवेश कर सकेंगे।