अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 49.63 फीसदी वोटिंग
19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 1 जून यानी आज कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हो जाएगा।
आज शाम से जारी होंगे एग्जिट पोल, कांग्रेस नेता एग्जिट पोल से रहेंगे दूर
19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 1 जून यानी आज कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हो जाएगा। 44 दिनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया के बाद 4 जून को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल में देश का मूड पता चल जाएगा। एग्जिट पोल परिणाम आने में अब महज कुछ ही घंटों का समय शेष है। चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम 6.30 बजे से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं। ऐसे में शाम को 6 बजे वोटिंग पूरी होगी और इसके आधा घंटा बाद एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
बंगाल में भीड़ ने दो वीवीपैट मशीनों को तालाब में फेंका-
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आई हैं। बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त ने गुरुवार को ट्वीट किया कि शनिवार सुबह 6.40 बजे जयनगर संसदीय क्षेत्र में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल से कुछ रिजर्व ईवीएम और सेक्टर अधिकारी के पेपरों को भीड़ ने लूट लिया। बंगाल सीईओ की तरफ से ट्वीट में कहा गया कि भीड़ ने दो वीवीपैट मशीनों को तालाब में फेंक दिया। इस मामले में सेक्टर अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद सेक्टर के बाकी छह बूथों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। सेक्टर अधिकारी को नई ईवीएम और पेपर उपलब्ध कराए गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्थानीय गुंडों ने पहले यहां चुनाव आयोग की टीम को घुसने से रोका। इसके बाद विवाद भड़का तो कुछ लोगों ने वीवीपैट उठा लीं और इन्हें पास के तालाब में फेंक दिया। बंगाल के जादवपुर में स्थित भानगर के सतुलिया के पास भी हिंसा की घटना दर्ज की गई। यहां इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और माकपा के समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई। इसमें आईएसएफ के कई कार्यकर्ताओं को चोंटें आईं। दूसरी तरफ कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा बूथ में फर्जी वोटिंग करवा रही है। इस घटना पर तापस ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते। बूथ पर पहले ही पोलिंग एजेंट मौजूद हैं।