13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी, बंगाल में हिंसा, कई जगहों पर ईवीएम खराब

लोकसभा में  दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही मध्यप्रदेश, त्रिपुरा सहित कई राज्यों में तेज गति से मतदान शुरू हुआ। बंगाल के बालुर घाट में जहां हिंसा का समाचार मिला, वहीं मध्यप्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में ईवीएम खराब होने की शिकायत भी मिल रही है। कुछ मतदान केन्द्रों पर बिजली गुल होने की शिकायत भी मिली है।

Apr 26, 2024 - 15:42
 7
13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी, बंगाल में हिंसा, कई जगहों पर ईवीएम खराब
Voting continues on 88 seats in 13 states, violence in Bengal, EVM broken at many places

लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण

लोकसभा में  दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही मध्यप्रदेश, त्रिपुरा सहित कई राज्यों में तेज गति से मतदान शुरू हुआ। बंगाल के बालुर घाट में जहां हिंसा का समाचार मिला, वहीं मध्यप्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में ईवीएम खराब होने की शिकायत भी मिल रही है। कुछ मतदान केन्द्रों पर बिजली गुल होने की शिकायत भी मिली है।
दूसरे चरण में 15.28 करोड़ मतदाता 1206 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। बंगाल के बालुर घाट में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प के समाचार हैं, जिसके बाद तनाव फैल गया। पहले 3 घंटे में त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में 14 से 16 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। वहीं महाराष्ट्र, बिहार, असम, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, केरल में काफी धीमा मतदान हो रहा है। यहां पर सुबह 9 बजे तक 7 से 10 फीसदी वोट ही डाले गए थे। आयोग को उम्मीद है कि जैसे-जैसे समय बीतेगा मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा होगा। 

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें वायनाड़ से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसडी कुमारस्वामी, केरल से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, शशि थरूर, राजस्थान से गजेंद्र शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला, मथुरा से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, बेंगलुरु से तेजस्वी सूर्या, सौम्या रेड्डी, बिहार से मीसा भारती, पप्पू यादव सहित कई दिग्गज शामिल हैं, जिन पर देशभर की नजरें लगी हैं।

शादी के घर वाले बिनालाइन के वोट डालें

चुनाव आयोग को इस बात की चिंता सता रही है कि आज काफी शादियां हैं, ऐसे में विवाह समारोह में व्यस्त होने के कारण लाखों लोग वोट डालने नहीं आएंगे। आयोग ने इसको गंभीरता से लेते हुए जिस घर में शादी है वहां के लोगों को मतदान केन्द्र पर बिना लाइन में लगे वोट डालने की अनुमति दी है।

वोटिंग से पहले दमोह मेंवायरल हुआ पोस्टर

दमोह में पैम्पलेट चिपके हैं-बिकाऊ हमें स्वीकार्य नहीं, सोच समझकर वोट देना जिम्मेदारी हमारी भी है। अंगद जैसा पैर बताकर जनता से गद्दारी, पद और पैसा लेकर दिखला दी मक्कारी। यह पैम्पलेट शहर के घंटाघर सहित कई स्थानों पर लगे हैं।

मप्र में छह सीटों पर जारी है मतदान, एक बजे तक मध्यप्रदेश में तकरीबन 40 प्रतिशत वोटिंग 

मध्यप्रदेश में वीडी शर्मा, वीरेंद्र खटीक, गणेश सिंह, जनार्दन मिश्रा की साख दांव पर

मप्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, रीवा, सतना और होशंगाबाद में आज मतदान हो रहा है। इन सीट पर 80 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज 58,13,410 पुरुष, 53,12,025 महिला और 163 तीसरे लिंग के मतदाताओं सहित लगभग 1,11,25,598 मतदाता मतदान करेंगे। छह निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12,822 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन छह क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद गणेश सिंह और जनार्दन मिश्रा की साख दांव पर है। इन सीटों पर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है। कांग्रेस ने 2019 के आम चुनावों में इन सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव मैंदान में जो 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं इसमें 75 पुरुष, चार महिला और एक दमोह सीट पर दुर्गा मौसी थर्ड जेंडर चुनाव लड़ रही हैं। सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी सतना और सबसे कम 7 प्रत्याशी टीकमगढ़ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

खटीक टीकमगढ़ से लड़ रहे चुनाव

मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से है। इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी है।

खजुराहो से वीडी शर्मा

खजुराहो में, मौजूदा सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का मुकाबला विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडियाÓ के उम्मीदवार आरबी प्रजापति से है। प्रजापति ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से हैं। वह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।

सतना में गणेश सिंह को टक्कर

सतना में भाजपा के मौजूदा सांसद गणेश सिंह और कांग्रेस नेता सिद्धार्थ कुशवाह आमने-सामने हैं। सिद्धार्थ कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में गणेश सिंह को हराया है। दोनों में कांटे की टक्कर है।

दमोह में भी दिलचस्प मुकाबला

दमोह में मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस के तरबर सिंह लोधी के बीच है। दोनों कभी दोस्त रहे थे।

रीवा में भी कड़ी टक्कर

रीवा में, भाजपा के मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस की नीलम मिश्रा से है, जबकि होशंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस के संजय शर्मा आमने-सामने हैं।

सतना में सबसे अधिक उम्मीदवार

वहीं, सतना निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है। टीकमगढ़ (एससी) सीट से कुल सात उम्मीदवार, दमोह, रीवा और खजुराहो में 14-14 और होशंगाबाद में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।