महाराष्ट्र में जल तांडव, मुंबई, पुणे,पालघर समेत कई शहरों में हालात खराब
महाराष्ट्र के कई शहरों में लगातार बारिश का कहर जारी है। मुंबई, पुणे, पालघर समेत कई अन्य जगहों पर हालात बद से बदतर हो गए हैं। राज्य की राजधानी की सार्वजनिक परिवहन सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं।
6.
छोटा पुल भारी बारिश के कारण बह गया-
रायगढ़ पुलिस ने बताया कि महाड एमआईडीसी थाना क्षेत्र में कास्बे शिवथार और समर्थ शिवथर के बीच छोटा पुल भारी बारिश के कारण बह गया है। हालांकि कोई यात्री यातायात नहीं है, स्थानीय किसानों की जमीनें पुल के दूसरी तरफ हैं। सुरक्षा उपाय के रूप में सड़क को बैरिकेड किया गया है।