वक्फ की एक-एक इंच जमीन के लिए लड़ेंगे
पूरे प्रदेश की एक-एक इंच वक्फ जमीनों के लिए लड़ाई जारी है। जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर ट्रिब्यूनल में प्रकरण चल रहे हैं। ये दावा है मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल का।
जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया के स्थापना दिवस में मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने की शिरकत
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
पूरे प्रदेश की एक-एक इंच वक्फ जमीनों के लिए लड़ाई जारी है। जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर ट्रिब्यूनल में प्रकरण चल रहे हैं। ये दावा है मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल का। अंजुमन इस्लामिया वक्फ मढ़ाताल के 148वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंचे डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि वक्फ कमेटियों से दागदारों को दूर रखा जाएगा। वहीं वर्तमान वक्फ कमेटियों को नेक नीयत के साथ बेहतर काम करने प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल पर डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि मामला जेपीसी के पास है। जो भी फैसला होगा, सबके लिए बेहतर होगा।
यूनानी कॉलेज खुलना चाहिए-
अंजुमन मढ़ाताल परिसर में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि यदि अंजुमन परिसर में यूनानी कॉलेज खोलने प्रपोजल आता है तो उसपर विचार किया जाएगा। तालीम के मकसद से ही अंजुमन की नींव रखी गई है। इसलिए यूनानी कॉलेज जरूर खुलना चाहिए। गौरलतब है कि अंजुमन परिसर में यूनानी कॉलेज खोले जाने को लेकर शहर के जागरुक युवाओं की एक टीम ने अंजुमन इस्लामिया वक्फ अध्यक्ष मोहम्मद अनवर अन्नू को ज्ञापन सौंपे एक माह से ज्यादा समय बीत गया है। लेकिन मप्र वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के पास अभी कॉलेज खोले जाने का प्रपोजल भी नहीं पहुंचा।
निरस्त कमेटी को मिला दोबारा मौका-
अंजुमन इस्लामिया की वर्तमान कमेटी के पुनर्गठन को लेकर किए गए सवाल पर डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि वक्फ के तत्कालीन सीईओ पर आरोप लगे थे। हाईकोर्ट के स्टे के बाद मोहम्मद अनवर अन्नू की कमेटी को निरस्त किया गया। वक्फ बोर्ड मीटिंग में जब दोबारा अंजुमन वक्फ कमेटी के गठन का मामला आया तो वर्तमान अध्यक्ष के पुन: आवेदन पर चर्चा हुई और विधिवत पाया गया। जिसपर दोबारा से कमेटी का गठन किया गया।
तालीम पर रहेगा फोकस-
स्थापना दिवस कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर अंजुमन इस्लामिया की शहर में संचालित 6 ब्रांच के प्रतिशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं 32 होनहार बच्चों को चयनित कर बोर्ड की ओर से प्रत्येक को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस प्रोत्साहन राशि से बच्चों को पढ़ाई के दौरान आने वाली आर्थिक परेशानियों को कम करने की मंशा है। इस योजना के तहत आगे भी इसी तरह के कार्य जारी रहेंगे। डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि वक्फ कमेटियों की संभागीय बैठक में भी इस योजना की जानकारी देकर इसका लाभ बच्चों तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।