24 घंटे के अंदर तुम्हारी हत्या कर देंगे, पप्पू यादव को फिर मिली धमकी 

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है।

Nov 30, 2024 - 15:27
 7
24 घंटे के अंदर तुम्हारी हत्या कर देंगे, पप्पू यादव को फिर मिली धमकी 
We will kill you within 24 hours, Pappu Yadav gets another threat

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज में कहा कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से पूर्णिया सांसद अपना आखिरी दिन मजे से गुजार ले। 

जानकारी के मुताबिक सांसद पप्पू यादव को जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है वो पाकिस्तान का नंबर है। +92 336 0968377 नंबर से धमकी वाले मैसेज भेजे गए हैं। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमाके से जुड़ा सात सेकेंड का एक वीडियो भी भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मैं डरने वाला नहीं:पप्पू यादव-

पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं धमकियों के बावजूद लोगों से मिल रहा हूं। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा आज रात दो बार बचे हो तुम। सांसद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस देश को बचाने और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर बार मरने की तैयार हूं। देश को बांटने वाली ताकतों से लोकतंत्र को बचाने से मै किसी भी कीमत मत नहीं डरने वाला हूं। मैं लड़ने और मरने वाला।

दोस्त ने बुलेट प्रूफ कार गिफ्ट की-

सांसद को बार-बार मिल रही धमकियों को देखते हुए उनके दोस्त ने 2.5 करोड़ की चमचमाती बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट किया है। हालांकि इसके ठीक अगले दिन ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। पाकिस्तान से आए धमकी से भरे ऑडियो कॉल में 5 करोड़ की डिमांड की जा चुकी है।