गुजरात से सीखेंगे...प्रदेश में अमल करेंगे

मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में विभाग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुजरात के दो दिनी अध्ययन यात्रा पर है।

Dec 27, 2024 - 17:02
 7
गुजरात से सीखेंगे...प्रदेश में अमल करेंगे
We will learn from Gujarat…will implement it in the state

मंत्री राकेश सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से की मुलाकात, 15 सदस्यीय दल गुजरात अध्ययन यात्रा पर 

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में विभाग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुजरात के दो दिनी अध्ययन यात्रा पर है। मंत्री राकेश सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से अपने व्यस्त कार्यक्रम से प्रतिनिधिमंडल को समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पास सड़क एवं भवन विभाग का प्रभार है, बैठक में सड़क एवं भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं सहित बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा हुई। 

मंत्री राकेश सिंह ने गुजरात में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में इन सफल प्रयासों को मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस योजना तैयार की जाएगी। राकेश सिंह ने बताया कि अध्ययन यात्रा के दौरान गुजरात की निविदा शर्तों पर भी विस्तार से चर्चा हुई, क्योंकि गुजरात इस क्षेत्र में आदर्श कार्य करने में अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निविदा शर्तों में सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे। मंत्री राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश में निर्माण क्षेत्र में व्यापक सकारात्मक परिवर्तनों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह अध्ययन यात्रा मध्य प्रदेश में सड़क और भवन निर्माण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने इस यात्रा को राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। गुजरात सड़क एवं भवन विभाग ने मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपनी योजनाओं, नीतियों, नवाचारों, नवीन निर्माण तकनीकों और बेस्ट प्रैक्टिसेज की जानकारी साझा की। इनमें प्रमुख रूप से रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, कोर रोड नेटवर्क, ग्रीन हाईवे पहल, मास्टर प्लान 2031, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप, गुणवत्ता नियंत्रण, सड़क निर्माण में ग्लासग्रिड, जियोग्रिड और कॉपर स्लैग जैसी तकनीकों का उपयोग शामिल था।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।