12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, पीएसओ पूनम की होगी शादी 

12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में शादी की शहनाई बजने वाली है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम की शादी होने जा रही है। उनके साथ शादी करने वाले देवरिया के अवनीश तिवारी भी असिस्टेंट हैं। राष्ट्रपति पूनम के कार्य और व्यवहार से काफी प्रभावित हैं। यही वजह है कि उन्होंने उनकी शादी के राष्ट्रपति भवन का चयन किया। 

Feb 7, 2025 - 14:25
 13
12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, पीएसओ पूनम की होगी शादी 
Wedding bells will ring in Rashtrapati Bhawan

कभी आपने यह सुना है कि राष्ट्रपति भवन में शादी हुई हो, नहीं न, लेकिन जल्द ही राष्ट्रपति भवन में शादी की रौनक देखने को मिलने वाली है। बैंड, बाजा, बाराती यहां पर धूमधाम से अपनी दुल्हनियां को लेने आने वाले हैं। जी हां, 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में शादी की शहनाई बजने वाली है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम की शादी होने जा रही है। उनके साथ शादी करने वाले देवरिया के अवनीश तिवारी भी असिस्टेंट हैं। राष्ट्रपति पूनम के कार्य और व्यवहार से काफी प्रभावित हैं। यही वजह है कि उन्होंने उनकी शादी के राष्ट्रपति भवन का चयन किया। 


इस शुभ अवसर में शामिल होने के लिए अवनीश के माता-पिता व अन्य परिजन दिल्ली पहुंच रहे हैं। शादी में केवल करीबी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया है। इस खास आयोजन को लेकर अवनीश के गांव और परिवार में उत्साह का माहौल है।

अवनीश के चाचा राकेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पूनम के कार्य व व्यवहार से बेहद प्रभावित हैं। दुल्हन बनने वाली पूनम, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की श्री राम कॉलोनी निवासी हैं और उनके पिता, रघुवीर, नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पूनम वर्तमान में राष्ट्रपति की पीएसओ के रूप में सेवाएं दे रही हैं।


मदर टेरेसा क्राउन परिसर में हो रही व्यवस्था 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पूनम के व्यवहार से अत्यधिक प्रभावित हैं। जब उन्हें पता चला कि जम्मू-कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी से पूनम का विवाह तय हो गया है, तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में इस विवाह समारोह की व्यवस्था कराने का आदेश दिया। राष्ट्रपति के निर्देश के बाद, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची तैयार की गई, जिसमें उनके नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए गए हैं।

अवनीश और पूनम के विवाह समारोह में कुल 94 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें से 42 बरातियों के ठहरने की व्यवस्था राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में की गई है। इसके अलावा, नौ मेहमानों को कोटा हाउस में, 19 लोगों को नई दिल्ली के 6 बीएचके आवास में, और सात मेहमानों को एक बीएचके आउटसाइड में ठहराने की व्यवस्था की गई है। आमंत्रित अतिथियों की सुरक्षा जांच के तहत उनके नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर की सूची तैयार की गई है।