पश्चिम बंगाल: कोलकाता में देर रात 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 4 लोगों कि मौत 

कोलकाता में रविवार देर रात एक 5 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिर गई। हादसे में अभी तक 4 लोगो कि मौत हो गई है।

Mar 18, 2024 - 16:09
 9
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में देर रात 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 4 लोगों कि मौत 
West Bengal: 5 storey building collapsed in Kolkata late night, 4 people died

कोलकाता में रविवार देर रात एक 5 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिर गई। हादसे में अभी तक 4 लोगो कि मौत हो गई है। यह घटना साउथ कोलकाता के मेटियाब्रुज की है। हादसे के बाद से अब तक 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे वाली जगह पहुंचीं ममता बनर्जी-

उधर, बंगाल की CM ममता बनर्जी भी सोमवार सुबह हादसे वाली जगह पर पहुंचीं। पुलिस के मुताबिक घटना के समय बिल्डिंग खाली थी। इसके बगल में झुग्गियां मौजूद हैं, जिन पर बिल्डिंग गिर गई। हादसे के वक्त वहां लोग सो रहे थे। लोगों की तलाश करने के लिए मलबे को गैस कटर से काटकर हटाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जो बिल्डिंग गिरी है, वह छह महीने से निर्माण चल रहा था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यहाँ पर कोलकाता नगर निगम और पुलिस की अनुमति के बिना कंस्ट्रक्शन चल रहा था। 

भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर ट्वीट  किया है। हादसे कि तस्वीर सजा करते हुए लिखा, मेटियाब्रुज स्थित गार्डन रीच एरिया में हजारी मोल्ला बागान में अवैध रूप से निर्मित एक 5 मंजिला इमारत ढह गई है। यह क्षेत्र कोलकाता के मेयर और नगरपालिका मामलों के मंत्री का गढ़ है।