सचिन तेंदुलकर के बेटे को लेकर ये क्या बोल गए युवराज सिंह के पिता 

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक और बयान सामने आया है जिसमें वो सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। अर्जुन के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर योगराज सिंह ने जिस तरह से जवाब दिया है |

Sep 7, 2024 - 15:33
 10
सचिन तेंदुलकर के बेटे को लेकर ये क्या बोल गए युवराज सिंह के पिता 
What did Yuvraj Singh's father say about Sachin Tendulkar's son?

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक और बयान सामने आया है जिसमें वो सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। अर्जुन के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर योगराज सिंह ने जिस तरह से जवाब दिया है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान जब अर्जुन तेंदुलकर का जिक्र निकला तो उन्होंने कुछ ऐसे शब्द बोले जिसे लेकर फैन्स खुश नहीं हैं। बता दें कि योगराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी कुछ समय के लिए अपने पास रखकर ट्रेनिंग दी थी। 

 वो कोयला ही है...

इंटरव्यू में एंकर ने इस बारे में योगराज सिंह से सवाल किया और पूछा, "अर्जुन तेंदुलकर आपके पास ट्रेनिंग के लिए आए थे। आप उनका भविष्य कैसे देखते हैं?" इस सवाल पर योगराज ने रिएक्ट किया और कहा, "क्या आपने कोयले की खदान में हीरा देखा है? वो कोयला ही है..निकालो तो पत्थर है.. किसी तराशगीर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर मिल जाता है.. यह अमूल्य है।"

वहीं, अपनी बात आगे ले जाते हुए युवी के पिता ने कहा, " लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुंच जाए जो इसकी कीमत नहीं जानता, तो वह इसे नष्ट कर देता है। मैं खुद नहीं कहता कि योगराज सिंह एक महान कारीगर है, युवराज सिंह कहते हैं, 'मेरे पिता के हाथ में जादू है, उन्होंने मुझे वो बनाया जो मैं हूं।' पहले, मुझे 'हिटलर, ड्रैगन सिंह, मैं अपने पिता से नफरत करता हूं ..मुझे गाली दी जाती थी.. मेरे घर में हर कोई मुझसे नफरत करता था। मेरे रिश्तेदारों ने कहा, मुझे पिता नहीं बनना चाहिए था."लेकिन वह अपने रास्ते पर चले.. और भगवान की कृपा से आपको युवराज सिंह मिल गया।"

बता दें कि योगराज सिंह ने इससे पहले धोनी और कपिल देव को लेकर भी कुछ विवादास्पद बयान दिए थे जिसने फैन्स के बीच हलचल मचा दी थी। युवी के पिता ने युवराज सिंह के करियर को जल्द खत्म करने के पीछे धोनी का हाथ बताया था। योगराज सिंह ने सीधे तौर पर धोनी को लेकर कहा कि, "वो धोनी को कभी माफ नहीं करने वाले हैं।" इसके अलावा कपिल देव पर भी योगराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।