महिला बिशप ने राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप से ऐसा क्या कहा कि सब देखते रह गए

डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार (21 जनवरी) को वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में उद्घाटन प्रार्थना सेवा के लिए पहुंचे। उद्घाटन प्रार्थना सेवा के दौरान कैथेड्रल की एक बिशप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से देश में समलैंगिक, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर बच्चों पर दया दिखाने की बात कही।

Jan 27, 2025 - 17:36
Jan 27, 2025 - 17:42
 29
महिला  बिशप ने राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप से ऐसा क्या कहा कि सब देखते रह गए
What did the lady Bishop say to national Donald Trump that everyone was left watching

डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार (21 जनवरी) को वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में उद्घाटन प्रार्थना सेवा के लिए पहुंचे। उद्घाटन प्रार्थना सेवा के दौरान कैथेड्रल की एक बिशप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से देश में समलैंगिक, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर बच्चों पर दया दिखाने की बात कही। बिशप मरियन एडीगर बडे ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों को लेकर भी अपने विचार रखे, जिसमें अमेरिका से जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और देश में केवल दो लिंगों को मान्यता देना शामिल है। इस दौरान उद्घाटन प्रार्थना सेवा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस और उषा वेंस भी मौजूद थीं। 

बिशप ने क्या कहा...

प्रार्थना सेवा के दौरान बिशप मरियन एडीगर बडे ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप हमारे देश के उन लोगों को दया दिखाएं जो इस वक्त डर के साये में जी रहे हैं। हमारे देश के लोकतांत्रिक, रिपब्लिकन और स्वतंत्र परिवारों में कई बच्चे हैं जो समलैंगिक, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर हैं। इनमें से कई ऐसे है जो अपनी जिंदगी को लेकर डरते हैं। इसके अलावा सभा में सामने बैठक राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी फैमिली की मौजूदगी में बिशप ने अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों का भी बचाव करते हुए कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो हमारे में महत्वपूर्ण काम करते हैं और वे अपराधी नहीं हैं। बिशप ने कहा कि जो लोग हमारे खेतों में काम करते हैं, हमारे कार्यालयों में सफाई करते हैं, पोल्ट्री फार्मों और मीट पैकिंग प्लांट में काम करते हैं, रेस्तरां में हमारे खाने के बाद बर्तन धोते हैं या अस्पतालों में नाइट शिफ्ट में काम करते हैं, वे शायद इस देश के नागरिक न हों या उनके पास वैध दस्तावेज न हों, लेकिन अधिकांश अप्रवासी अपराधी नहीं हैं। कैथेड्रल की बिशप ने बिना दस्तावेज वाले अवैध अप्रवासियों को करदाता और अच्छा पड़ोसी बताया। बिशप ने आगे कहा कि हमारे समुदाय में उन लोगों पर दया करें जिनके बच्चों को ये डर है कि उनके माता-पिता को उनसे दूर कर दिया जाएगा। हमारे भगवान हमें सिखाते हैं कि हमें अंजान लोगों के प्रति दया दिखानी चाहिए, क्योंकि इस धरती पर हम सब भी कभी अजनबी थे। 

बिशप के उपदेश पर ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया-

प्रार्थना सेवा के बाद कैथेड्रल से निकलते हुए मीडिया ने ट्रंप से बिशप के उपदेश पर प्रतिक्रिया मांगी, तो ट्रंप ने कहा कि यह बहुत रोमांचक नहीं था, है न? मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छी सेवा थी। वे इससे बहुत बेहतर कर सकते थे।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।