मां ने बेटी को फोन चलाने से रोका तो बेटी ने लगा दी 20वीं मंजिल से छलांग 

बेंगलुरु में 15 साल की लड़की ने 20वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मामला बेंगलुरु के बाहरी इलाके कडुगोडी पुलिस स्टेशन इलाके का है। यहां एक 15 साल की लड़की ने अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Feb 13, 2025 - 16:51
Feb 13, 2025 - 16:53
 9
मां ने बेटी को फोन चलाने से रोका तो बेटी ने लगा दी 20वीं मंजिल से छलांग 
When the mother stopped the daughter from using the phone, the daughter jumped from the 20th floor

बेंगलुरु में 15 साल की लड़की ने 20वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मामला बेंगलुरु के बाहरी इलाके कडुगोडी पुलिस स्टेशन इलाके का है। यहां एक 15 साल की लड़की ने अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बात सिर्फ इतनी सी थी कि मां ने बेटी को फोन चलाने से मना किया था। 

क्या है पूरा मामला-

लड़की का नाम अवंतिका चौरसिया है। वह 10वीं क्लास में पड़ती थी। पुलिस के अनुसार, लड़की का परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उनके पिता इंजीनियर हैं और मां हाउस वाइफ हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल टेस्ट में उनके नंबर कम आए थे। 15 फरवरी से उसके एग्जाम शुरू होने वाले थे। लेकिन वह ज्यादातर समय फोन चलाती रहती थी। मां इस बात से गुस्से में थी। उसने बेटी से कहा कि मोबाइल चलाने के बजाय वह पढ़ाई पर ध्यान दे। पुलिस को शक है कि इसी बात से नाराज होकर लड़की ने अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। इस घटना की सूचना मिलते ही कडुगोडी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। हालांकि माता-पिता की तरफ से आधिकारिक बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। मामले के बारे में अन्य जानकारी आना अभी बाकी है।