कहां जा रहे हैं संस्कारधानी के संस्कार, जबलपुर में लगातार सामने आ रही हैं बुजुर्ग महिलाओं के साथ अमानवीयता की घटनाएं

जबलपुर में बुजुर्ग महिलाओं के साथ अमानवीयता की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

Apr 29, 2025 - 15:01
 19
कहां जा रहे हैं संस्कारधानी के संस्कार, जबलपुर में लगातार सामने आ रही हैं बुजुर्ग महिलाओं के साथ अमानवीयता की घटनाएं
Where are the values ​​of the cultural capital going, incidents of inhumanity with elderly women are continuously coming to the fore in Jabalpur

जबलपुर/- जबलपुर में बुजुर्ग महिलाओं के साथ अमानवीयता की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर संस्कारधानी के नाम से मशहूर जबलपुर के संस्कार कहा जा रहे हैं? ताजा मामला लॉर्डगंज थाना क्षेत्र के यादव कॉलोनी चौकी इलाके का है जहां लाठी के सहारे चल रही  70 साल की एक बुजुर्ग महिला को दो महिलाएं घसीट कर मारती हुई नजर आ रही हैं। इस मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले को पुलिस ने भी संज्ञान में ले लिया है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

पैसों के विवाद को लेकर अमानवीयता -

शुरुआती जांच में इस बात का पता चला है कि यादव कॉलोनी चौकी क्षेत्र के सर्वोदय नगर इलाके में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला कोंडम्मा का पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से विवाद चल रहा है, इसी विवाद को लेकर आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली महिला नरसम्मा अपनी बेटी दुर्गा के साथ मिलकर 70 साल की बुजुर्ग महिला को को घसीटते हुए ले गई और बेरहमी से मारपीट कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी के चलते 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट हुई है।

95 साल की बुजुर्ग महिला को बेटे ने छोड़ दिया था छत पर -

महज 3 दिन पहले ही जबलपुर के त्रिमूर्ति नगर इलाके में रहने वाले मेवालाल गुप्ता नाम के शख्स पर अपनी 95 साल की मां को चिलचिलाती धूप में छत पर छोड़ने का आरोप लगा था। कलेक्टर को पड़ोसियों के द्वारा भेजे गए गुमनाम पत्र के आधार पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 95 साल की बुजुर्ग महिला रामरती गुप्ता का रेस्क्यू करते हुए उसे घर में जगह दिलाई गई थी। हाल के दिनों में जबलपुर में एक के बाद एक कई ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसमें परिजनों और पड़ोसियों के द्वारा ही बुजुर्ग महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।