अडानी मामले में व्हाइट हाउस ने तोड़ी चुप्पी कहा...इससे रिश्तों पर असर नहीं
अमेरिका में भारतीय कारोबारी गौतम अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप और उनके खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट के बाद व्हाइट हाउस ने इस पर टिप्पणी जारी करते हुए कहा कि इस मामले से भारत-अमेरिका के संबंधों पर किसी तरह का कोई असर नहीं होगा।
अमेरिका में भारतीय कारोबारी गौतम अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप और उनके खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट के बाद व्हाइट हाउस ने इस पर टिप्पणी जारी करते हुए कहा कि इस मामले से भारत-अमेरिका के संबंधों पर किसी तरह का कोई असर नहीं होगा।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद मजबूत नींव पर टिके हैं। यह दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध और हमारे द्विपक्षीय सहयोग से जुड़ा हुआ है। हम मानते हैं कि पूरी तरह से इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि इन आरोपों पर अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन और न्याय विभाग ही जरूरी जानकारी दे पाएंगे।