Maharashtra का अगला सीएम कौन ? सस्पेंस बरकरार 

महाराष्‍ट्र के अगले सीएम को लेकर 10 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है. एक तरफ देवेंद्र फडणवीस हैं वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे हैं, जो खुद को जनता का सीएम बता रहे हैं। 

Dec 3, 2024 - 10:53
 8
Maharashtra का अगला सीएम कौन ? सस्पेंस बरकरार 
Who is the next CM of Maharashtra

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) की राजनीति में लगातार उठापटक जारी है। महाराष्‍ट्र में मंगलवार सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है. बीजेपी नेता पंकजा मुंडे सागर बंगले पर देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात करने पहुंची हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए फड़णवीस का नाम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी तक भाजपा ने आधिकारिक तौर पर फडणवीस के नाम की घोषणा नहीं की है। 

5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

महायुति में असमंजस की स्थिति पर विपक्ष निशाना साध रहा है। शिवसेना (Shiv Sena) उद्धव गुट की तरफ से महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की वकालत की गई है. उधर, दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (CM) का नाम अब 4 दिसंबर को तय होगा. बीजेपी के पर्यवेक्षक चुने गए विजय रुपानी मंगलवार शाम मुंबई पहुंच रहे हैं। वही 4 दिसंबर को निर्मला सीतारमण मुंबई पहुंच रही हैं |

4 दिसम्बर को बीजेपी (BJP) विधायक दल की मीटिंग होगी।  जिसके बाद 4 दिसम्बर को शाम तक बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा.इसके बाद 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह मुंबई (Mumbai) के आजाद मैदान में होगा।