Maharashtra CM: कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम ?
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की सत्ता में शानदार वापसी हो गई है। अब महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे कि जगह भाजपा किसी नए नाम से चौंका सकती है।
महाराष्ट्र में भाजपा (BJP) नेतृत्व महायुति ने अकेले 132 सीटें लाकर सहयोगी दलों के दबाव को पूरी तरह टाल दिया है। भाजपा ऐसी स्थिति में है कि वो निर्दलीयों के सहारे भी सरकार बना सकती है।
माना जा रहा है कि इस हालात में एकनाथ शिंदे और अजित पवार किसी तरह की प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं कर पाएंगे। शानदार नतीजों के बाद भाजपा एक बार फिर अपना मुख्यमंत्री बनाने की स्थिति में आ गई है। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सबसे प्रबल दावेदार हैं। या फिर भाजपा किसी नए ओबीसी चेहरे पर दांव भी खेल सकती है।
भाजपा के नया ट्रेंड दिखने की उम्मीद
अन्य राज्यों के चुनाव में मोदी-शाह की भाजपा का ट्रेंड चौंकाने वाला रहा है. गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ (CG )में मुख्यमंत्री के लिए ऐसे नेताओं के नाम चुना गया जिन्हें खुद भी इसका अंदाजा नहीं था. ऐसे लो प्रोफाइल चेहरे को इन प्रदेशो कि बागडोर सौंपी गई, जिनका सियासी ग्राफ बहुत छोटा रहा है और ये मीडिया के लिए नए चेहरे थे, इनका जिक्र कहीं भी नहीं था। यदि पार्टी इसी ट्रेंड के अनुसार चलती है,तो महाराष्ट्र को कोई नया चेहरा मिल सकता है।