आतिशी मंत्रिमंडल में किसको मिलेगी जगह, दो नए चेहरे होंगे शामिल, तीन नामों पर मंथन
नए मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद दिल्ली कैबिनेट में दो नए चेहरे शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। उन संभावित चेहरों में दिलीप पांडेय का नाम सबसे उपर है।
नई दिल्ली।
नए मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद दिल्ली कैबिनेट में दो नए चेहरे शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। उन संभावित चेहरों में दिलीप पांडेय का नाम सबसे उपर है। माना जा रहा है कि दिलीप पांडेय को भी कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल कैबिनेट में फेरबदल की संभावना है। इस उथल-पुथल के कारण सरकार में कामकाज थम सा गया है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के विकास के ठप पड़े काम को हवा देने के लिए दिल्ली कैबिनेट में बदलाव की प्रबल संभावनाएं हैं। गौरतलब है कि आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में मंत्रिमंडल में दो पद रिक्त हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आनंद द्वारा इस्तीफा देने के बाद से रिक्त पद पर पूर्वी दिल्ली की कोंडली सीट से कुलदीप कुमार का नाम लिया जा रहा है। वहीं कैबिनेट में खाली हो रही दूसरी सीट के लिए मालवीय नगर से विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती से पहले अब दिलीप पांडेय का नाम लिया जा रहा है। पूरे मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की भी संभावना जताई जा रही है।