हम फैमिली प्लानिंग क्यों करें, हमें भी 5-5 बच्चे पैदा करना होगा

प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी सनातन हित की बात करेगा हम उसको वोट देंगे। हमारी किसी पार्टी के प्रति वचनबद्धता नहीं है।

May 17, 2024 - 17:06
May 20, 2024 - 15:32
 12
हम फैमिली प्लानिंग क्यों करें, हमें भी 5-5 बच्चे पैदा करना होगा
Why should we do family planning, we will also have to have 5 children each

धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने जबलपुर पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दिया बड़ा बयान
 
जबलपुर- 

प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी सनातन हित की बात करेगा हम उसको वोट देंगे। हमारी किसी पार्टी के प्रति वचनबद्धता नहीं है। जो कह रहे थे की राम काल्पनिक हैं, सनातन करोना है, हम इनका समर्थन नहीं करते हम तो सिर्फ सनातन, संस्कार, काशी मथुरा और राम की बात करते हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम अकेले फॅमिली प्लानिंग क्यों करें। सबके लिए एक कानून की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं को भी अन्य धर्मावलंबियों की तरह 5-5 बच्चे पैदा करने होंगे। कथावाचक ठाकुर ने कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के उद्धार के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।वक्फ बोर्ड की तरह सनातन धर्मी हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए। देवकीनंदन ठाकुर यहां पाटन तहसील के पवईधाम में भागवत कथा करेंगें।

पवई में आज से हर हर महादेव, राधे-राधे-

पाटन के समीप पवई धाम अमरपुर में शुक्रवार से स्वामी महेन्द्रानन्द के सान्निध्य में श्रीशिव समाराधन महायज्ञ किया जाएगा। अनुष्ठान के दौरान प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे। 17 मई से 23 मई तक यज्ञ अनुष्ठान में सायं 4 बजे से 7 बजे तक कथा होगी। कथा के पूर्व शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे विजयनगर से पवईधाम तक कलशयात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति के सदस्योंने बताया कि नर्मदा से बढ़ते पदूषण को रोकने के लिए जनजागरण कराने के उद्देश्य आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है।