क्या एकता कपूर से वापस लिया जाएगा पद्मश्री
अल्डट कंटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी का देशभर में विरोध जारी है। दरअसल वेबसीरीज गंदी बात के नए सीजन पर बवाल मचा है।
गंदी बात को लेकर देशभर में जारी है विरोध, जबलपुर में भी एफआईआर दर्ज
अल्डट कंटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी का देशभर में विरोध जारी है। दरअसल वेबसीरीज गंदी बात के नए सीजन पर बवाल मचा है। नाबालिग किशोरियों पर फिल्माए गए अश्लील दृश्यों को लेकर मुम्बई के बाद जबलपुर में भी प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके पहले में ट्रिपल एक्स मूवी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। इनके सबके बीच एकता कपूर को भारत सरकार की ओर से दिए गए पद्मश्री पर भी सवाल उठ रहे हैं। नाराज लोग ये कहने से भी नहीं चूक रहे कि क्या एकता कपूर से पद्मश्री वापस लिया जाएगा।
पहले मुम्बई के थाने में एफआईआर-
अश्लील कंटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर विगत 18 अक्टूबर को मुम्बई के एमएचबी पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर पर आरोप था कि वेबसीरीज गंदी बात के नए सीजन के कुछ दृश्यों में नाबालिग किशोरियों को लेकर विवादित दृश्य फिल्माए गए थे। एफआईआर के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर ने विवादों को लेकर सफाई दी थी।
अब जबलपुर में भी एफआईआर-
गंदी बात के नए सीजन के विरोध में मध्य प्रदेश के जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने भी स्थानीय मदनमहल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। विधायक का कहना है कि वेब सीरीज गंदी बात में नाबालिक बच्चियों एवं फूहड़ता के कारण प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है।
विधायक ने बताया कि कपूर परिवार द्वारा निर्मित वेब सीरीज गंदी बात में नाबालिक बच्चियों का उपयोग करके समाज को एक गलत दिशा में ले जाने का काम किया जा रहा है इसको मध्य प्रदेश में नहीं चलने देंगे। इसको लेकर मध्य प्रदेश में रोक लगाने के लिए भी प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस वेब सीरीज में दृश्य ऐसे हैं जिसे धार्मिक प्रतीकों और मान्यताओं का अपमान किया गया है। इन दृश्यों में हिंदू धर्म के प्रतीक और मान्यताओं का गलत ढंग से चित्रण किया गया है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
विधायक ने कहा कि नाबालिक की अश्लीलता और अनैतिकता को भी इस वेब सीरीज में दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में नाबालिक लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो दिखाएं गए हैं, जो पोक्सो एक्ट 2012 के तहत अपराध हैं।
2020 में ट्रिपल एक्स पर भी हुआ था विवाद-
ऑल्ट बालाजी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज ट्रिपल एक्स पर 2020 में विवादित दृश्यों के चलते एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पश्चिमी मुंबई के खार पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बालाजी फिल्मस पर देश के नेशनल एंब्लेम, हिन्दू देवी-देवताओं एवं आर्मी के जवानों का अपमान करने का आरोप लगा था। इस एफआईआर के होने के बाद एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज़ से इन दृश्यों को तुरंत हटा दिया था।
यह भी पढ़े-:
विवादों में जिगरा: फिल्म सावी की कॉपी का आरोप