इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में महिला गार्ड के साथ मारपीट
मध्य प्रदेश के इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में महिला गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के अंदर प्रवेश करने की बात को लेकर कुछ लोगों ने गेट पर मौजूद महिला गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में मरीज के परिजनों की गुंडागर्दी उजागर,पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
मध्य प्रदेश के इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में महिला गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के अंदर प्रवेश करने की बात को लेकर कुछ लोगों ने गेट पर मौजूद महिला गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अंदर जाने से रोकने पर पिटाई
वायरल वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग अस्पताल के गेट पर महिला गार्ड से बहस कर रहे हैं, और जब गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोका, तो बात हाथापाई तक पहुंच गई। मरीज के परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए गार्ड के साथ मारपीट की घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।महिला गार्ड प्रीति बड़ोनिया रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। उसे दौरान एक मरीज के परिजनों ने जबरन अस्पताल में घुसने का प्रयास किया जिस पर गार्ड और मरीज के परिजनों के बीच पहले तू तू में में हुई इसके बाद मामला हाथा पाई तक जा पहुंचा। आसपास मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मियों ने महिला गार्ड को बचाया।
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
महिला गार्ड प्रीति बड़ोनिया की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें दो महिलाएं हिना (सिद्धार्थ नगर) और राखी (बड़ी ग्वालटोली), और एक पुरुष इमरत (सिद्धार्थ नगर) शामिल हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है, और पुलिस आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही का दावा कर रही है।