शराब दुकान के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा
रहवासी बस्ती में शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा एक बार फिर भड़क उठा है। ताजा मामला रांझी क्षेत्र के बड़ा पत्थर इलाके का है।

कर्मचारियों को बाहर निकाल कर महिलाओं ने दुकान पर जड़ा ताला
जबलपुर- रहवासी बस्ती में शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा एक बार फिर भड़क उठा है। ताजा मामला रांझी क्षेत्र के बड़ा पत्थर इलाके का है। शराब दुकान को लेकर लोगों की नाराजगी का आलम यह था कि महिलाओं ने पूरी तरह से मोर्चा संभाला और गुस्से से तमतमा कर उन्होंने शराब दुकान के सामने न केवल प्रदर्शन किया बल्कि दुकान में बैठे कर्मचारियों को बाहर निकाल कर महिलाओं ने ही शटर गिराकर ताला जड़ दिया।
लंबे समय से बुलंद हो रही थी विरोध की आवाज़ें -
रांझी के बड़ा पत्थर इलाके में रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने को लेकर पिछले लंबे समय से स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। अपने स्तर पर कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो स्थानीय लोग खुद ही सड़क पर उतर आए। सबसे ज्यादा गुस्से में क्षेत्र की महिलाएं थी। उनका कहना है कि बस्ती में शराब की दुकान खोले जाने से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं यहां तक की आए दिन शराब पीकर होने वाले विवादों में भी बढ़ोतरी हुई है।