पहलवान बजरंग पूनिया चार साल के लिए निलंबित

देश के प्रमुख पहलवान और राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) द्वारा चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Nov 27, 2024 - 15:51
 7
पहलवान बजरंग पूनिया चार साल के लिए निलंबित
Wrestler Bajrang Punia suspended for four years

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने लिया एक्शन

देश के प्रमुख पहलवान और राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) द्वारा चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। नाडा के अनुसार, बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को हुए ट्रायल में डोपिंग टेस्ट देने से मना कर दिया था। इससे पहले, 23 मार्च को उन्हें अस्थायी निलंबन दिया गया था, और अब एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत उन्हें चार साल के लिए निलंबित किया गया है। अपने निलंबन के बाद, बजरंग पूनिया ने नाडा और सरकार पर कड़ी आलोचना की है।

मेरे खिलाफ हो रही साजिश:पूनिया 

बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया कि उन्हें किसानों और महिला पहलवानों की आवाज उठाने के कारण साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। बजरंग ने कहा कि सरकार और नाडा कितने भी प्रतिबंध लगा लें, हम पहले भी नहीं झुके थे और अब भी नहीं झुकेंगे। उन्होंने यह कहा कि बीजेपी में शामिल होने का दबाव भी बनाया गया था। अगर आज बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो सभी प्रतिबंध वापस हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल पहले नाडा के अधिकारी उनके पास एक एक्सपायर डेट वाली किट लेकर आए थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था। बजरंग ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए, जिनके खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। बजरंग ने दावा किया कि बृजभूषण शरण ने महिला पहलवानों को डोपिंग में फंसाया और उनकी मदद के लिए डोप एजेंसियों का इस्तेमाल किया।