ये जाने अनजाने छायाकार प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित  

आज रानी दुर्गावती संग्रहालय स्थित कलाविथीका में स्व. शशिन यादव की स्मृति में 48वा ये जाने अनजाने छायाकार प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हुआ।

Apr 18, 2025 - 14:50
 11
ये जाने अनजाने छायाकार प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित   
Ye Jaane Anjaane Cinematographer Competition's prize distribution ceremony held

आज रानी दुर्गावती संग्रहालय स्थित कलाविथीका में स्व. शशिन यादव की स्मृति में 48वा ये जाने अनजाने छायाकार प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ,शिक्षाविद डॉक्टर छाया राय एवं वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र वाजपेई की उपस्थिति संपन्न हुआ। जिसमें श्वेत श्याम वर्ग ,रंगीन वर्ग, वाइल्डलाइफ एवं नेचर वर्ग, के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ  ही ,अरविंद यादव की स्मृति में दिया जाने वाला फोटो पत्रकारिता लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अमित सोनी को दिया गया, जिसमें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान की गई।         

इस अवसर पर डॉक्टर छाया राय ने कहा कि हमारे शहर की धरोहर शशिन जैसे लोग है ,उनकी याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली, प्रतिष्ठित छायाचित्र प्रतियोगिता नए आयाम गढ़ रही है शशिन ने बहुत अच्छी कविताओं की रचना भी की है, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र वाजपेई ने कहा की शशिन जी ने अपने समय के कई कालजई साहित्यकारों  को अपनी कलाकारी से अमर बना दिया है, जिनमें  हरीशंकर परसाई एवं मुक्तिबोध प्रमुख  है। आज की पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए। उस जमाने में उन्होंने छायाकारी की है जिस जमाने में तकनीक उपयोग आज की तरह नहीं होता था। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा  नगर निगम का मोनो शशिन जी का डिजाइन किया है वे सिर्फ बहुत ही शानदार कलाकार थे,आज उनका पूरा परिवार  इस कला से न केवल जुड़ा है बल्कि बहुत ही बढ़िया कार्य इस छेत्र में कर रहा है ।

रिंकू विज ने कहा इस तरह के आयोजन शहर के कलाकारों को मंच प्रदान करने में मदद करते हैं। हम लोगों को भी यहां आ कर सुकून मिलता है,मिलन फोटोग्राफी सोसाइटी की इसके लिए सराहना की, कार्यक्रम के पूर्व में  अतिथियों ने शशिन जी के चित्र के समक्ष दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , शशिन  जी का संक्षिप्त परिचय विवेक पाण्डे ने दिया जिसे पंकज स्वामी ने लिखा था।अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह द्वारा मिफोसो सदस्यों ने किया गया, कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद मुकुल यादव ने किया।    

  

पुरुस्कृत छायाकार हैं श्वेत श्याम वर्ग में  प्रथम पद्माकर गड़े (इंदौर), द्वितीय  पार्थ प्रतिम साह (कोलकात्ता), तृतीय चिन्मय भट्टाचार्य (कोलकात्ता), सांत्वना क्रमशः  अखिल हार्डिया(इंदौर),कैलाश मित्तल (इंदौर),मुकेश श्रीवास्तव( धनबाद),प्रकाश हथवाले (भोपाल), ,दिव्यांश राज (भोपाल), सुरेश खरे (वडोदरा), सीता नाथ पॉल (कोलकात्ता), विवेक जोशी (मुंबई) ,जेपी सहानी ( उड़ीसा), हिमांशुराय  बोस, आशू पटेल (इंदौर) एवं नोमेश दुबे को प्राप्त हुए। रंगीन वर्ग में प्रथम रविंद्र पुन तांबेकर (पूना), द्वितीय  कैलाश मित्तल (इंदौर) ,तृतीय  सचिन गोटिया (जबलपुर) ,को प्राप्त हुआ सांत्वना  क्रमशः ,विवेक जोशी (मुंबई), प्रकाश हथावले (भोपाल), आशु पटेल (इंदौर), मुकेश श्रीवास्तव (धनबाद), देशभूषण जैन (दिल्ली), उत्तम दास ,प्रवीण बरनाले (इंदौर), जे पी सहानी (उड़ीसा), सुरेश खरे, श्रीधर चौधरी (जापान), पलाश रैकवार,गुरविंदर छाबड़ा (इंदौर) , अनुश्री को प्राप्त हुए इसी प्रकार वाइल्डलाइफ एवं नेचर क्षेत्र में प्रथम आशीष बिंद (इलाहाबाद), द्वितीय घनश्याम कोठारी ( इंदौर) ,तृतीय चिंता हरण घोष (कोलकात्ता) एवं दिलीप कटियार (जबलपुर) को प्राप्त हुए, सांत्वना क्रमशः अखिल हार्डिया (इंदौर), ऋषभ व्यास (भोपाल), अमन कुमार मिश्रा, मनदीप सिंह छाबड़ा (इंदौर) , जय त्रिपाठी, गुरविंदर सिंह छाबड़ा (इंदौर), डॉ.अनिमेष सक्सेना (भोपाल ), डॉ.रोहित भंडारी, अजय आर्नोल्ड, उत्कर्ष श्रीवास्तव, सचिन मतकर (इंदौर), संजय गुप्ता,श्रीधर चौधरी (जापान ) को प्राप्त हुए इस प्रतियोगिता में 200 प्रतियोगियों के लगभग 1400 फोटो, देश-विदेश से प्राप्त हुए।  प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में, सुगन  जाट,बसंत मिश्रा, संजीव चौधरी, नवनीत माहेश्वरी,अजीत नारंग , ए.राजेश्वर राव , एवं प्रमोद बढ़समुद्रकर रहे।