योग: भारत की प्राचीन परम्परा, अमूल्य धरोहर

पूरे देश के तरह शहर के छटवीं बटालियन एसएएफ रांझी में भी योग दिवस पर विविध आयोजन किए गए। जबलपुर की छटवीं बटालियन के शहीद मलसिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया।

Jun 24, 2024 - 16:19
 20
योग: भारत की प्राचीन परम्परा, अमूल्य धरोहर
Yoga India's ancient tradition priceless heritage

जबलपुर के 6वीं बटालियन एसएएफ रांझी में भी सामूहिक योग का आयोजन

पूरे देश के तरह शहर के छटवीं बटालियन एसएएफ रांझी में भी योग दिवस पर विविध आयोजन किए गए। जबलपुर की छटवीं बटालियन के शहीद मलसिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया।

सर्वप्रथम सभी विशिष्ठ जनों के साथ अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक योगाध्यास किया। इसके बाद विधायक अशोक रोहाणी ने विधायक निधि से योग पार्क बनाए जाने की धोषणा की। इस मौके पर कमांडेंट सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में बटालियन परिसर में पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में दौरान बटालियन के डिप्टी कमांडर अभिषेक रंजन, अंजूलता पटेल, अरुण कश्यप, सुबोध लोखंडे, एमपी सिंह, सुनाम सिंह धुर्वे, विक्रम सिंह आदि के साथ अन्य मौजूद रहे।