योगी सरकार ने मास्टर प्लान 2031 को दिखाई हरी झंडी, तेज हुई ‘न्यू आगरा’ प्रोजेक्ट की रफ्तार
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से मास्टर प्लान-2031 को हरी झंडी मिलने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ‘न्यू आगरा’ नामक नए शहर के विकास की तैयारी तेज कर दी है।

‘न्यू आगरा’ मथुरा और आगरा जिलों में बसाया जाएगा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से मास्टर प्लान-2031 को हरी झंडी मिलने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ‘न्यू आगरा’ नामक नए शहर के विकास की तैयारी तेज कर दी है। यह नया शहरी केंद्र मथुरा और आगरा जिलों में बसाया जाएगा और इसे करीब 12,000 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में रिहायशी, औद्योगिक, वाणिज्यिक और पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
डीपीआर तैयार कर रही है निजी कंसल्टिंग कंपनी-
YEIDA ने जानकारी दी है कि एक निजी कंसल्टिंग फर्म इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (DPR) बना रही है, जो जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है। जैसे ही मास्टर प्लान बनकर तैयार होगा, उसके बाद ज़ोनल प्लान तैयार किया जाएगा और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि अगर किसान अपनी मर्ज़ी से जमीन बेचना चाहें, तो अथॉरिटी सीधे रजिस्ट्री के माध्यम से जमीन खरीदेगी क्योंकि कानून के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबी होती है।
कैसे होगा जमीन का उपयोग-
12,000 हेक्टेयर में से 29% क्षेत्र रिहायशी ज़ोन के लिए तय किया गया है। वहीं, 22% हिस्सा हरियाली और ओपन स्पेस के लिए आरक्षित होगा। पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों के लिए 17% जमीन दी जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुविधाओं के लिए 7% जमीन रखी गई है, जबकि 5% हिस्सा वाणिज्यिक कार्यों के लिए और 4% मिक्स्ड यूज के लिए तय किया गया है। इसके अलावा 16% भूमि ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रिजर्व रहेगी।
‘नमो भारत’ ट्रेन से होगी सीधी कनेक्टिविटी-
न्यू आगरा को दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से सीधे जोड़ने की योजना भी बनाई जा रही है। YEIDA की योजना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यू आगरा तक ‘नमो भारत’ रैपिड रेल चलाई जाए। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 131 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव है। इस मेगाप्रोजेक्ट से करीब 8.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।