यूपीआई से एटीएम में जमा कर सकेंगे पैसे, अब एटीएम कैरी करने की झंझट भी होगी खत्म 

अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल किसी मर्चेंट को पेमेंट करने या पैसे ट्रांसफर करने या शॉपिंग के लिए करते हैं तो अब आदत बदल डालिए। जल्द ही UPI का इस्तेमाल करके कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए ATM में कैश जमा करना संभव हो सकेगा।

Aug 31, 2024 - 14:41
 7
यूपीआई से एटीएम में जमा कर सकेंगे पैसे, अब एटीएम कैरी करने की झंझट भी होगी खत्म 
You will be able to deposit money in ATM through UPI, now the hassle of carrying ATM will also end

अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल किसी मर्चेंट को पेमेंट करने या पैसे ट्रांसफर करने या शॉपिंग के लिए करते हैं तो अब आदत बदल डालिए। जल्द ही UPI का इस्तेमाल करके कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए ATM में कैश जमा करना संभव हो सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) में नई UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (ICD) सुविधा की शुरुआत की।
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि यह सुविधा बैंकों और वाइट लेबल ATM ऑपरेटरों (WLAO) के ATM पर मौजूद होगी। इस फीचर की खासियत यह है कि इसके लिए ग्राहकों को ATM कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके बजाए कैश रिसाइ‌क्लर मशीनों के जरिए कैश जमा किया जा सकेगा। NPCI का कहना है कि जैसे-जैसे बैंक धीरे-धीरे इन सुविधाओं को शुरू करेंगे, यूजर्स इनका लाभ उठा पाएंगे।

ऐसे जमा कर सकेंगे पैसे

1. UPI लेनदेन को सपोर्ट करने वाली कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) खोजें और डेबिट कार्ड विकल्प के बजाए 'UPI Cash Deposit' का ऑप्शन चुनें।
2. स्क्रीन पर QR कोड आएगा।
3. अपने फोन पर UPI ऐप खोलें। कैश डिपॉजिट मशीन पर आया QR कोड स्कैन करें।
4. CDM ने जो जमा राशि डिटेक्ट की होगी, वह UPI ऐप पर दिखेगी। वेरिफाई करें कि जो कैश आप जमा कर रहे हैं वह मेल खाता है या नहीं।
5. अपने यूपीआई-लिंक्ड अकाउंट की लिस्ट से वह बैंक अकाउंट चुनें जिसमें आप कैश जमा करना चाहते हैं और UPI पिन डालें।
6. इसके बाद आपको कैश जमा करने की स्लिप मिल जाएगी।

कस्टमर को मिलेगा यह फायदा

इस सुविधा के शुरू होने से ग्राहकों को काफी फायदा होगा। उन्हें पैसे जमा करने के लिए न तो बैंक जाना होगा और न ही कैश डिपॉडिट मशीन की लाइन में लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा। आप कभी भी जाकर पैसे जमा करवा सकते हैं। बता दें कि यूपीआई के जरिए आप एटीएम से पैसे निकाल भी सकते हैं। इसके लिए भी एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती। सिंपल सी प्रक्रिया अपनाकर आप एटीएम से बिना कार्ड के यूपीआई की मदद से कैश निकाल सकते हैं।