यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए ला रहा पॉज एड नामक नया फीचर 

यूट्यूब अपने नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद से बार-बार आ रहे विज्ञापन आपको परेशान नहीं करेंगे। यूट्यूब पॉज एड नाम का फीचर रिलीज कर रहा है।

Sep 20, 2024 - 15:56
 9
यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए ला रहा पॉज एड नामक नया फीचर 
YouTube is bringing a new feature called Pause Ad for its users

यूट्यूब अपने नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद से बार-बार आ रहे विज्ञापन आपको परेशान नहीं करेंगे। यूट्यूब पॉज एड नाम का फीचर रिलीज कर रहा है। पिछले साल यूट्यूब ने एक फीचर पेश किया था जिसके बाद प्ले हो रहे किसी वीडियो को पॉज करने पर विज्ञापन दिखते थे। यूट्यूब के इस फीचर को लेकर लोगों ने काफी शिकायतें की थीं जिसके बाद अब कंपनी ने अपनी प्लानिंग में बदलाव किया है। 

अभी तक यूट्यूब में किसी वीडियो को पॉज करने पर एक पॉपअप एड आता है। यह कई बार एक शॉर्ट लूप वीडियो और कई बार एक इमेज के रूप में आते है। इस परेशानी को लेकर  हजारों यूजर्स ने यूट्यूब के खिलाफ सोशल मीडिया पर शिकायतें की थीं।

आमतौर पर ये विज्ञापन किसी वीडियो के शुरुआत और बीच में आते थे। ये तभी दिखते थे जब कोई यूजर किसी वीडियो को पॉज करता था। इस तरह के विज्ञापन पूरी स्क्रीन को कवर करते थे। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि इन वीडियो को स्किप नहीं किया जा सकता था। यू्ट्यूब का कहना है कि ये विज्ञापन इस उद्देश्य से डिज़ाइन किए गए थे ताकि यूजर्स को वीडियो देखने में कोई परेशानी न हो, लेकिन इसके परिणाम इसके उलट निकले। इसलिए, इन विज्ञापनों को बंद करने का फैसला किया गया है।