छात्रा के साथ यूट्यूबर शिक्षक ने किया रेप, आरोपी को दबोचने बिहार जाएगी जबलपुर पुलिस
यूट्यूब पर गणित के ट्रिक्स पढ़ाते पढ़ाते एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा की आबरु तार तार कर दी। पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय छात्रा पिछले 1 साल से पटना निवासी यूट्यूबर शिक्षक विकास कुमार के संपर्क में थी।

यूट्यूब पर गणित के ट्रिक्स पढ़ाते पढ़ाते एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा की आबरु तार तार कर दी। हैरान कर देने वाली यह वारदात जबलपुर की है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली 27 साल की एक छात्रा को बिहार का रहने वाला यूट्यूबर टीचर ने शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बना लिया। पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय छात्रा पिछले 1 साल से पटना निवासी यूट्यूबर शिक्षक विकास कुमार के संपर्क में थी। गणित के सवालों के हल के लिए वह यूट्यूब में विकास कुमार के वीडियोज़ देखा करती थी, उसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर विकास कुमार को फॉलो किया कुछ समय बाद विकास कुमार ने छात्रा का नंबर लिया और उससे बातचीत करने लगा। 12 मार्च को आरोपी पटना से जबलपुर पहुंचा और मुख्य रेलवे स्टेशन के पास स्थित लवली होटल में ठहरा और छात्रा को बुलाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी ने अपनी ऊंची पहुंच की धमकी देते हुए छात्रा के पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर जबलपुर के सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर टीचर विकास कुमार के खिलाफ रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने बिहार जाएगी पुलिस -
जबलपुर के ओमती संभाग के सीएसपी सोनू कर्मी के मुताबिक 27 वर्षीय छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी बिहार के पटना का रहने वाला है और वहीं से यूट्यूब के वीडियो बनाकर अपलोड किया करता है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जबलपुर से टीम रवाना की जाएगी और उसे जल्द ही दबोचकर शहर लाया जाएगा।