युवा इंजीनियर राष्ट्र का भविष्य 

युवा सिविल इंजीनियर्स को कड़ी मेहनत कर राष्ट्र निर्माण हेतु आगे आना होगा। महान इंजीनियर डॉ सर मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया जी की 165 वीं जयंती के उपलक्ष्य में तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में सेमिनार का आयोजन किया गया।

Sep 15, 2024 - 15:13
 7
युवा इंजीनियर राष्ट्र का भविष्य 
Young engineers are the future of the nation
युवा इंजीनियर राष्ट्र का भविष्य 
युवा इंजीनियर राष्ट्र का भविष्य 

युवा सिविल इंजीनियर्स को कड़ी मेहनत कर राष्ट्र निर्माण हेतु आगे आना होगा। महान इंजीनियर डॉ सर मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया जी की 165 वीं जयंती के उपलक्ष्य में तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में विशेष अतिथि के तौर पर विज्ञशिल्पी विश्वेश्वरैया पुस्तक के लेखक इंजी. एस एस पवार उपस्थित रहे उन्होंने विश्वेश्वरैया जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की एवं राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा किए महान कार्यों का उल्लेख किया । मुख्य वक्ता के रूप में इंजी संजीव शर्मा ने न्यू बिल्डिंग मटेरियल फॉर न्यू एज कंस्ट्रक्शन विषय पर विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें आधुनिक तकनीक और आधुनिक मैटेरियल्स का निर्माण में कैसे उपयोग हो रहा है इस विषय पर नवीनतम जानकारी प्रस्तुत की । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी तकनीकी प्रस्तुतीकरण दिए । कार्यक्रम के आरंभ में संस्था प्राचार्य डॉ. सुधीर भट्ट और डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ.बी के साहू ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संयोजन संस्था के वाइस प्रिंसिपल एवं सिविल विभाग अध्यक्ष डॉ संजय वर्मा ने किया । संस्था चैयरमैन इंजी विजय गुप्ता, सचिव सुरेश परचानी, सह सचिव इंजी शरद गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया l कार्यक्रम में सभी विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे एवम इसे सफल बनाने प्रो.राजकुमार विश्वकर्मा,आकाश जैन सहित सिविल विभाग के सभी शिक्षकों एवम विद्यार्थियों का योगदान रहा ।