अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

चार साल की शादी के बाद, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और यूट्यूबर/डांसर धनश्री वर्मा ने अलग होने का फैसला किया है।

Mar 20, 2025 - 15:37
 11
अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma separated

बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले पर सुनाया फैसला 

चार साल की शादी के बाद, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और यूट्यूबर/डांसर धनश्री वर्मा ने अलग होने का फैसला किया है। दोनों का तलाक हो गया है, और गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट ने बिना किसी कूलिंग पीरियड के उनकी शादी को खत्म करने की मंजूरी दे दी। चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने दोनों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली, और अब वे पति-पत्नी नहीं रहे।

आपसी सहमति से दी थी तलाक की अर्जी-

कुछ महीनों से दोनों अलग रह रहे थे, और इस साल उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी। साथ ही, उन्होंने छह महीने के अनिवार्य कूलिंग पीरियड से छूट की मांग की थी, जिसे पहले पारिवारिक अदालत ने खारिज कर दिया था। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए कूलिंग पीरियड से छूट देने का आदेश दिया था, और 20 मार्च तक इस मामले पर अंतिम निर्णय देने को कहा था।

हाल ही में चहल को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आरजे महवश के साथ देखा गया था, जबकि तलाक की अटकलें तेज़ हो गई थीं। दोनों साथ बैठे थे, और इससे तलाक की चर्चा और गर्म हो गई थी। यह दोनों पहले भी एक साथ डिनर पर दिखाई दे चुके थे।

दोनों ने किये थे क्रिप्टिक पोस्ट-

चहल और धनश्री दोनों ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट भी किए थे, जो शायद उस दिन के थे जब उन्होंने तलाक की याचिका दायर की थी। चहल ने भगवान को धन्यवाद देते हुए लिखा, "भगवान ने मेरी अनगिनत बार रक्षा की है।" वहीं, धनश्री ने भी एक संदेश शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "तनावग्रस्त से अब धन्य होने तक," और इस दौरान भगवान पर विश्वास करने की बात कही।