देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को जेड कैटेगरी की सुरक्षा, केन्द्रीय गृह मंत्रालय का फैसला

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को संभावित खतरों के मद्देनजर जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की।

Apr 9, 2024 - 15:12
 8
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को जेड कैटेगरी की सुरक्षा, केन्द्रीय गृह मंत्रालय का फैसला
Z category security to the Chief Election Commissioner of the country, decision of the Union Home Ministry

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को संभावित खतरों के मद्देनजर जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीईसी कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को लगभग 40-45 सशस्त्र कमांडो की एक टुकड़ी तैनात करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

जांच एजेंसी ने सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की-

राजीव कुमार को जेड कैटगरी की सुरक्षा देने का फैसला आईबी की एक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट में  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों की सिफारिश की गई थी। देश भर में यात्रा के दौरान सशस्त्र कमांडो सीईसी कुमार के साथ रहेंगे।  सात चरणों में होने जा रहे आम चुनाव की तैयारियों के बीच यह कदम उठाया गया है। 

15 मई 2022 को बने मुख्य चुनाव आयुक्त- 

राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई 2022 को 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था। उन्हें एक सितंबर, 2020 को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।