Luxury tents and cottages prepared for Maha Kumbh

महाकुंभ 2025 समय के साथ काफी हाईटेक हो गया है और इस बार का नजारा पहले से भी ज्यादा आकर्षक, आधुनिकता और भव्यता से भरपूर होगा।

Jan 3, 2025 - 14:28
 9
Luxury tents and cottages prepared for Maha Kumbh
attractive dome city in prayagraj

महाकुंभ के लिए तैयार हुए लग्जरी टेंट और कोटेज
कुंभ के मेले को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर कुंभ में कुछ लोग यह सोचकर नहीं जा पाते की इतनी भीड़ में कैसी सुविधाएं मिलेंगी। ठंड के दिनों में गंगा के घाट में पहुंचना सुरक्षित होगा या नहीं। उन लोगों की चिंता दूर कर दी गई है। प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ 2025 समय के साथ काफी हाईटेक हो गया है और इस बार का नजारा पहले से भी ज्यादा आकर्षक, आधुनिकता और भव्यता से भरपूर होगा। जिसे देखने के लिए सिर्फ देशवासी ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आने वाले हैं। उन सभी की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस बार प्रयागराज में 3 हेक्टेयर के क्षेत्र में डोम सिटी बनाई गई है। जिसमें ठहरने वाले लोग महाकुंभ की भव्यता को अपने बिस्तर पर ही बैठकर देख सकेंगे।

360 डिग्री से बने अंडाकार कोटेज बेहद आकर्षक हैं और इनमें मिलने वाली सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं। इसके ठहरने के बाद लोगों को इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल होने वाला है कि वे जिस कुंभ के मेले के किस्से बचपन से सुनते आ रहे हैं उसका नजारा आधुनिक परिवेष में कितना अलग और खूबसूरत है। 

टेंट, कोटेज, के साथ डोम सिटी सब हैं यहां पर उपलब्ध 


महाकुंभ के मेले में आने वाले लोगों के ठहरने के लिए यहां पर टेंट, कोटेज और डोम सिटी बनाई गई है। जिसमें ठहरने के लिए अलग-अलग किराया रखा गया है। यहां पर ठहरने वाले लोग वीवीआईपी अपने कोटेज पर ही प्रयागराज संगम पर स्नान कर सकेंगे। इतना ही नहीं इनमें अटैज बाथरूम मिलेगा, 24 घंटे गर्म पानी की सुविधा, टीवी,  कमरे को गर्म रखने के लिए रूम ब्लॉअर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही इनमें रहकर ही लोग महाकुंभ के मेले का पूरा नजारा देख पाएंगे।

सभी के बजट का ध्यान रखते हुए इनका किराया निर्धारित किया गया है। जिन लोगों का बजट कम है वे साधारण टेंट में ठहर सकते हैं और वीवीआई लोग डोम सिटी और लग्जरी कोटेज का लाभ ले सकते हैं। जिसका किराया 1 दिन में 81 हजार रूपए से 1 लाख रुपए तक रखा गया है।