Jabalpur News : बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न से शहर में भी आक्रोश
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी आक्रोश है प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन जारी है जिसमें भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की जा रही है।

बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदाय के उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को जबलपुर के लोगों का गुस्सा फूटा। हजारों लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सनातन चेतना मंच के साथ हुए आंदोलन में राष्ट्रपति के नाम पत्र दिया गया। इसमें कहा गया कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए। ताकि, हिन्दू और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता कायम रखी जा सके।
प्रदर्शन में शामिल संत समाज, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों ने मालवीय चौक से घंटाघर तक रैली निकाली। इसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन दिया गया। इसमें भारत सरकार (Government of India) से मांग की गई कि संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के जरिए बांग्लादेश सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए।
दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू असुरक्षित हैं। उन्हें मूलभूत अधिकार नहीं मिल रहे। उनके साथ बर्बरता की जा रही है। वहां की सरकार ने प्रमुख हिंदू संत एवं इस्कॉन के पदाधिकारी चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह मानवाधिकारों का उल्लंघन ही नहीं, साझा सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक अस्मिता और पारस्परिक सम्मान पर भी हमला है।