...मेरे संजू के दस साल बर्बाद कर दिए

भारतीय विकेट कीपर संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने भारतीय क्रिकेट के धुरंधर  कोहली, धोनी, द्रविड़ और रोहित पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Nov 14, 2024 - 16:50
 6
...मेरे संजू के दस साल बर्बाद कर दिए
...you wasted ten years of my Sanju

संजू सैमसन के पिता ने क्रिकेट दिग्गजों पर गंभीर आरोप 

भारतीय विकेट कीपर संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने भारतीय क्रिकेट के धुरंधर  कोहली, धोनी, द्रविड़ और रोहित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इन पूर्व कप्तानों और कोचों ने संजू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मौके नहीं दिए, जिससे उनके बेटे का 10 साल का करियर बर्बाद हो गया। फिलहाल, संजू दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने पहले दो मैचों में शतक लगाए, लेकिन बाद के दो मैचों में वह शून्य पर आउट हो गए।

जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथ ने अपने बेटे के करियर पर निराशा जाहिर की और आरोप लगाया कि कुछ प्रमुख क्रिकेट हस्तियों के फैसलों ने संजू की संभावनाओं को प्रभावित किया। उन्होंने कहा, कई ऐसे लोग थे जिन्होंने मेरे बेटे के महत्वपूर्ण 10 साल बर्बाद कर दिए, जिनमें धोनी, विराट, रोहित और कोच द्रविड़ शामिल हैं। बावजूद इसके, उन्होंने संजू की ताकत और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि जितनी बार उसे चोट पहुंची, उतनी ही मजबूती से उसने वापसी की।

विश्वनाथ सैमसन ने इसके अलावा, पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत की भी आलोचना की, जिन्होंने संजू के शतक को कमतर आंका। श्रीकांत ने कहा था कि संजू ने बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ शतक बनाया था, जिस पर विश्वनाथ ने जवाब दिया कि शतक तो शतक होता है और श्रीकांत खुद बांग्लादेश के खिलाफ केवल 26 रन ही बना पाए थे। उन्होंने यह भी कहा कि संजू तेंदुलकर और द्रविड़ की तरह क्लासिकल टच वाले खिलाड़ी हैं और उन्हें कम से कम सम्मान मिलना चाहिए।